22
October 2014
11:42
-इंदु बाला
सिंह
कितनी अच्छी
होती है
प्लास्टिक
मनी
पर्स में पड़ी
रहती है
प्यारी
प्यारी सुरक्षित मनी
सास मांगे रूपये तो
हम कहते हैं
अम्मा !
रूपये रहते तो
जरूर देते
मेरे पास तो
खाली कार्ड
रहता है
दुकान में
स्वाईप कर के सामान लेती हूं
और
हम मीठे बने
रहते हैं
शाम को
आयेंगे आपके
बेटे
तो दूंगी आपको
उनसे मांग के
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें