15
October 2014
07:19
-इंदु बाला
सिंह
बेटे की
पत्नी ही
नहीं
कामवाली भी
प्यारी लगे
अब माँ
को
और
पिता की
दुलारी
बेटी
जितनी
सीढियां चढ़ती जाये
उतना ही न मन
भाये
न जाने क्यूं
वह लगे
माँ को
अपनी सौत
लाल बत्ती
में
जितना
पिता की
प्यारी चले
उतना ही
माँ
शोषक
बेटे के गुण गाये |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें