बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

आकाश का चाँद


01 October 2014
22:21
-इंदु बाला सिंह

रात में
बालकनी में बैठ
आकाश का चाँद निहारने वाले
कहलाते हैं
ल्युनैटिक
जब से सुना है मैंने
पड़ोसियों से
तब से
परेशान हूं |
तो
चाँद को पूजने वाले क्या कहलाते हैं
अंगडाई लेते हुये
बुद्धि ने हंस कर पूछा  मुझसे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें