बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

मजबूत माँ


05 October 2014
07:27
-इंदु बाला सिंह

फुर्सत के पल में
सड़क हो या पार्क
' मेरे पापा ने कहा ...... '
की
आती आवाज
सोंचने को विवश करती
कि 
माँ को
मजबूत बनने के लिये
समाज में
मान पाने के लिये
अकेला होना
जरूरी है शायद
और
मेरी उहापोह में
बिजली सा चमक कर
अवतरित होता
इतिहास
भूल गयी क्या
लक्ष्मीबाई
और
दुर्गावती को |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें