11
October 2014
14:31
-इंदु बाला
सिंह
धरती को कैसे
बांझ कहा गया है
पूछा
मेरी छात्रा
ने मुझसे
और
मैंने उसकी
शंका का समाधान किया
बांझ शब्द का
अर्थ है
जो उर्वर न हो
यद्यपि धरती
स्त्री है
पर
वह हमारी
मित्र है
सखा है सहेली
है
बांझ शब्द
किसी भी
स्त्रीलिंग जीव के लिये
अपमान है
भले ही
वह सजीव हो या
निर्जीव
क्योंकि
स्त्रीलिंग व
पुलिंग दो अस्तित्व धारी हैं
दोनों
अपने में
पूर्ण हैं
धरा अगर भूखी
है
तो उसे भोजन
के रूप में
खाद व पानी
अगर हमने न दिया
तो धरा की
उर्वरता खत्म
हो गयी
और
बांझ शब्द
विलुप्तप्राय शब्द है
छात्रा
सब कुछ समझ
गयी
खुश हुयी मैं
मैंने
एक बिटिया में
जागरण पैदा किया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें