22
October 2014
07:15
-इंदु बाला
सिंह
कानून
क्या सांता
क्लाज है
जो बांटेगा
उपहार बच्चों
को
रात में
या
वह राजा है
जो घूमेगा
रात में
भेष बदल कर
और
सुनेगा
हर घर की
बातें
समस्यायें
जिन्हें
सुलझायेगा
वह
सुबह दरबार
में
क़ानून तो
बस
हमारी तरह ही
आम आदमी है
तभी तो
सोया रहता है
किताब
में |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें