सोमवार, 20 अक्टूबर 2014

प्रतिभा की पहचान


21 October 2014
08:25
-इंदु बाला सिंह

दिखाया था
जिस दिन तुमने ........
ये देखो
ये मंगल सूत्र और साड़ी पहनी औरतें
आम औरतें नहीं हैं
वैज्ञानिक हैं
तब से
हर प्रतिभावान बिटिया की पहचान
बन गयी है मंगल सूत्र
और
उस दिन से
सुनार के दुकान में
खूब बिक रहा है
मंगल सूत्र
ऊंचे दाम में
क्योंकि
अब वह
प्रतिभा की पहचान बन गया है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें