बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

खुल जाता है त्रिनेत्र


11 October 2014
23:00
-इंदु बाला सिंह

बिटिया
जब बनती बेटा
तब कितने सपने टूटते उसके
यह तो
उसका मन ही जाने
पर
यह सच है
जब जब बेटियां तलवार पर सान चढ़ाती हैं
तब तब पैदा होती हैं घरों में
हाडा रानी , कृष्णा , और पद्मिनियाँ
हिलने लगती है धरती
और
खुल जाता है त्रिनेत्र
शिव का |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें