शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014

वृद्ध मन


28 October 2014
11:57
-इंदु बाला सिंह

सास ननद के अत्याचार
पे लिखनेवालों ने
प्रेम में भींगी रचना के साथ
गर
रंग बदलती पढी लिखी गृहणी बहू पर भी
दो पंक्ति लिखी होती
वृद्ध मन के साहित्य का भरमार होता
और 
बूढ़े सास ससुर का बुढ़ापा
सुधर गया होता
ओल्ड होम की संख्या घटी होती |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें