बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

कचरे का मालिक


15 October 2014
00:21
-इंदु बाला सिंह
अपना घर साफ़ कर
मैंने
कूड़ा फेंका
रात में
पड़ोसी के घर के सामने
अब
चुने पड़ोसी कचरा
और
पहचाने
वो
अपनी बला से
कचरे के घरवाले को
रद्दी देख के
सब्जी के छिलके देख के |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें