बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

दस प्रतिशत की सुबह


14 October 2014
07:07
-इंदु बाला सिंह

प्रातःकाल
मार्निंग वाक करनेवाली जनसँख्या की
दस प्रतिशत टी-शर्ट और ट्राउजर में तेज चलनेवाली बेटियां
ले के आयेंगी
अपने अपने आफिसों से इन्कलाब
बांट जायेंगी
अपने घरों के मौन महिला रिश्तों में जुबान
हमारे देखते ही 
वे
खुद जन्मायेंगी
एक स्वस्थ विचारवान सन्तान |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें