बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

माँ कभी झूठ नहीं बोलती


14 October 2014
23:36
-इंदु बाला सिंह

तुम चले गये
बिटिया ने पूछा
रात हो गयी
पापा नहीं आये
मैंने समझाया
आयेंगे
किसी काम से रुक गये होंगे
बिटिया मान गयी
उसे विश्वास था
माँ कभी झूठ नहीं बोलती |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें