बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

समुद्र का किनारा


14 October 2014
23:45
-इंदु बाला सिंह

दिन में
समुद्र का किनारा .....
बिखरा बालू .....
पास आ कर लौटती लहरे ......
आनन्द देती हैं
दूर रुका जहाज
उत्सुकता पैदा करता है मन में
और
हम भूल जाते हैं
अपनी सभी समस्यायें
पर
रात के 
अंधेरे में पास आती और लौटती लहरें
खमोश रहती हैं ......
दूर रोशनी से जगमगाता जहाज
आशा पैदा करता है मन में
उर्जावान बनाता है हमें
समुद्र का किनारा
हमारा प्यारा मित्र होता है
वह
कुछ नहीं मांगता
हमसे |





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें