20
October 2014
17:46
-इंदु बाला
सिंह
पिता का मकान
भाई
का .....
पति का मकान
पुत्र का
.....
मेरा मकान
कौन सा ?
कहाँ मैं दीप
जलाऊं
कहाँ मैं
दिवाली मनाऊं ......
क़ानून गया तेल
लेने
ये कैसा
प्रश्न पूछा तूने !
हंस कर
कहा
माँ ने
.........
बिटिया तू तो
ज्योत है घर की
तू नहीं
तो
कुछ भी नहीं
पर
अड़ी रही
बिटिया आजीवन
खड़ी रही
प्रश्न की
मशाल थामे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें