22
September 2014
21:45
-इंदु बाला
सिंह
कितना बंटना
है
जाति
धर्म लिंग के आधार पर
मिल कर
मन जीत कर
रहना सीखो यार
स्कूल अलग
कालेज अलग
टेक्निकल
कालेज अलग
मेडिकल कालेज
अलग
एडमिशन में
आरक्षण
नौकरी में
आरक्षण
प्रोमोशन में
आरक्षण
कितना कटोगे
कितना बंटोगे
कांच सा टकरा
कर
चूर हो जाओगे
एक दिन
भला एक वृक्ष
के
फल , फूल ,
पत्ता , तना , जड़ अलग रह सके हैं
मन से बोलो आज
और
न बंटेंगे हम
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें