मंगलवार, 14 अक्टूबर 2014

इन्द्रधनुषी रंग


21 September 2014
20:42
-इंदु बाला सिंह

घर में
नाना की मौत के बाद
सब ने
आपस में
अपनी अपनी पसंद के रंग
बांट लिये
किसी को हरा मिला
तो
किसी को लाल
एक ने नारंगी ले लिया
सब ने मिल कर मुझसे कहा ....
सफेद रंग बचा है
नानी उसे तुम ले लो
और
मैं सोंचने लगी
और भी तो रंग थे
वे सब कहाँ गये
पर
मुझे तो इन्द्रधनुषी रंग चाहिये था
और
मेरी इच्छाओं को
न तो किसी ने 
जानना चाहा था
और
न ही पूछना |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें