28
October 2014
15:45
-इंदु बाला
सिंह
टीचर की
अनुपस्थिति में
कर ली मस्ती
दसवीं
कक्षा के छात्र और छात्राओं ने
रंग दिया
लिख कर एक
दुसरे का सफेद शर्ट ....
I love you
I miss you
और
मिली सजा
......
खड़े रहो एक
घंटे प्रिसिपल के आफिस के सामने
स्कूल की
छुट्टी के बाद
अभिभावकों के
घर पहुंचा मेसेज स्कूल से
और
मिली सजा
पर
कभी कभी सजा
भी मस्त होती हैं
याद रहती हैं
हमें
आजीवन ,
स्कूल की
छुट्टी के बाद
जब बारहवीं
कक्षा के छात्रों ने देखा
दसवीं कक्षा
के
सजा प्राप्त
छात्रों को
तो
वे पूछने लगे
आपस में .....
क्या हमारा भी
आख़िरी दिन है विद्यालय का आज
क्योंकि
वे सोंचने लगे
कहीं हमने
खो तो नहीं दी
स्कूल की
आख़िरी दिन की
मस्ती |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें