सोमवार, 20 अक्टूबर 2014

सफल इन्सान में छुपा है बचपन


20 October 2014
07:28

-इन्दु बाला सिंह

नींद आती है
तो
हम झगड़ने लगते  हैं
अपने स्वप्न में
अपनों से
आफिस के ' सर ' से 
बड़े से बड़े प्रश्न का हल मिलता है
हमें
अपने स्वप्न  में
तभी तो
हर बच्चा
होता है
एक स्वप्नद्रष्टा
और
हर सफल इंसान में
एक
मासूम सा बच्चा खिलखिलाता है |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें