बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

आखिर किसने कहा था


06 October 2014
12:37
-इंदु बाला सिंह

चलते चलते
अपने इतने आगे चले जाते
कि
फिर पहचान में न आते
समय बड़ा सा
दरार पैदा कर देता हममें
और
हमारा दिल मिलना मुश्किल हो जाता
न जाने क्यूं चले जाते अपने
इतना ज्यादा दूर
फिर सोंचती हूं
आखिर किसने कहा था ......
समय मलहम है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें