26
October 2014
23:46
-इंदु बाला
सिंह
हाथ में
दूध का पैकेट
पकड़ते हुये
कहा
दुकानदार ने ....
दूध तो
अब ब्लैक में
मिल रहा है
अरे
!
आपको मालूम
नहीं
दूध अब
बाढ़ग्रस्त इलाके में जा रहा है
और
उसने मुझसे
दो रूपये वसूल लिये
मैंने
सोंचा ..
सुनामी के समय
दूध ब्लैक नहीं हुआ था
तो
भला हुदहुद के
समय क्यों
पर
जब दुसरे दिन
ग्यारह बजे ही
दुकान के दूध
का स्टाक खत्म हो जाने की घोषणा कर दी
तब
दुकानदार
सच्चा लगने लगा मुझे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें