मंगलवार, 14 अक्टूबर 2014

हाई वे


21 September 2014
18:46
-इंदु बाला सिंह

हाई वे भी
भला कितनों का नाम याद रखे 
न जाने किस चाह में
बार बार जन्म लेते हैं लोग 
और
रोशनी में रह कर भी
भरे पूरे सम्मान पा कर भी
भला कैसे
अंधेरे में गुम जाते हैं लोग  |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें