बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

मुंह ढंकी पौध


15 October 2014
08:29
-इंदु बाला सिंह

सडकों पर दिखें
मुंह ढंकी पौध
सोंच सोंच परेशान हुयी मैं
कि 
क्या नाम दूं
इन बेटे बेटियों को
जिन्होंने 
दूषित पर्यावरण से
बचने का
ये तरीका ढूंढा
पर भाया 
इन्हें
सड़क सुरक्षा हेतु
पहनना
हेलमेट
जाने
कौन सा फैशन है
ये
दुपट्टे या गमछे से
मुंह सिर लपेटना |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें