15 August
2014
21:51
-इंदु बाला
सिंह
दलदल में फंस
जाने पर
क्यों न हम
फ़ोन करें मोबाइल से
भगवान को
Is विश्वास के साथ
कि
जरूर आएगा
उनका
हेलीकाप्टर
हमें बचाने को
क्यूंकि
हम जानते हैं
जितना हम हाथ
पांव मारेंगे
बाहर निकलने
को
उतना ही
अंदर डूबते
जायेंगे |
सच ही कहा है
जब सारे
रास्ते बंद हो जाते हैं
तब
हम चमत्कार की
आस करने लगते हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें