04 August
2014
07:11
-इंदु बाला
सिंह
बीस रूपये
किलो बरबट्टी
खरीदा है
मैंने
पन्द्रह
रूपये किलो में
ऐसे ही कम
रेट करा के मैंने सब्जियों का
बीस रूपये
बचाया है
सड़क पर बैठी
महिलाओं से सब्जी खरीद
उन के बटुये में मैंने रूपये पहुंचाये
उन्हें साबुन
, सर्फ के लिये
और
मैंने अपने
समोसे के लिये भी रूपये बचा लिये.....
मुझे अब
अपनी कमाई के
समोसे खाने का हक तो बनता है न
चलूं
एक समोसा खरीद
कर खा लूं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें