सोमवार, 18 अगस्त 2014

कर्मक्षेत्र


16 August 2014
23:29
-इंदु बाला सिंह

माना कि जाना है
खाली हाथ
पर
मोह और कर्म
हाथ पकड़ कर चलते हैं
सदा
साथ साथ परिवार में
और
गृहस्थ से बड़ा न सन्यासी कोय
जितना लेता है
उसका
चार गुना दे जाता है
वह
इस जग को |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें