बुधवार, 6 अगस्त 2014

वह निस्तेज लड़की


06 August 2014
21:24
-इंदु बाला सिंह

साढ़े चार फुट की मोटी महिला
शाम को
सेहत बनाने के लिये सड़क पे चल रही थी
और
साथ में थी
पांच फुट की कामवाली लड़की
जिसका मोटापा
माँ जी से तीन गुना कम था |
वह निस्तेज चेहरे वाली कामवाली
हाथ में
माँ जी के पानी का बोतल लिये साथ साथ चल रही थी |
मोटापे के इस अनुपात ने मेरा ध्यान खींचा
सोंचने लगी ....
आखिर यह कामवाली
सुरक्षित है घर में
और
रेलवे के जमीन पर बनी झोपडी में रहनेवाले
अपने जन्मदाता को खिला रही है |
यही क्या कम है
कि
इस लड़की को किसी घर में
घरेलू सहायिका का काम मिला है
अब यह लड़की
स्कूल न जा पाई
पर इसके पैसों से
इसका भाई तो स्कूल गया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें