बुधवार, 6 अगस्त 2014

जमीर को न ललकारें


05 August 2014
23:03
-इंदु बाला सिंह

तलवार उठाती हैं
जब बेटियां
तब धरा हिलने लगती है
पैदा होती है पद्मिनी , कृष्णा , हाड़ा रानी , लक्ष्मीबाई
और
सृष्टि का संहार होता है
कलिंग का इतिहास गवाह है
कि
युद्ध में धरा पे कितना रक्तपात होता है
अतः
जमीर को न ललकारें हम बेटी के |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें