23 August
2014
14:31
-इन्दुबाला
सिंह
मैं नहीं
बेकार
मेरे पास है
कार
आओ तुम्हें
सिखलाऊंगा
मैं कार
चलाना
कार चलाने का
लाईसेंस भी
दिलवाऊंगा मैं
फीस
जो मनभाये तुम दे देना
पर एक शर्त है
मेरी
कार चलाना
सीखने से पहले
हर रोज
तुम मेरी
कविता सुन लेना
और
थोड़ा वाह वाह
भी कर देना |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें