शुक्रवार, 1 अगस्त 2014

मुंह मोडूं


31 July 2014
23:09
-इंदु बाला सिंह

कैसे होते होंगे
वे माँ बाप
अपने बेटे बेटी के कष्टों को सुन
मौन रह जाते होंगे यह सोंच ........
समय सब ठीक कर देगा
समझौता हो जायेगा
समझदार हो जायेगा
हम भी तो झेले हैं कष्ट |
पर
जब खो देते हैं अपनी औलादें वे
तब
उन्हें रोते
पछताते देख
भला क्यूँ न
उनसे सदा के लिये
मैं मुंह मोडूं  |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें