सोमवार, 25 अगस्त 2014

सती


22 August 2014
07:00
-इंदु बाला सिंह

एक सवाल
सती को महिमामंडित करनेवाले से
क्या तुमने शिव का मन पढ़ा
या सती का ?
उसी सती से मांगते तुम
अपने पुत्र का सौभाग्य |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें