शुक्रवार, 1 अगस्त 2014

छात्रों के रिकार्ड


30 July 2014
21:53
-इंदु बाला सिंह

छात्र हैं हम
तो क्या हुआ
ओ शिक्षक !
तुम्हारा कच्चा चिट्ठा है
हमारे पाकेट में
क्लास में उपदेश देनेवालो
सड़क पे तुम्हारी चाल देखते हैं हम
हर विद्यालय के नामी शिक्षक , शिक्षिकाओं का
रिकार्ड रखते हैं हम |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें