रविवार, 3 अगस्त 2014

सड़क का रतजगा


03 August 2014
23:16
-इंदु बाला सिंह

आज
सावन का आखिरी रतजगा है सड़क का
कल से उंघेगी सड़क
मुहल्ले सोयेंगे
केवल लौह कारखाना जागेगा
रात भर
सदा की तरह
कितनों का पेट भरता है
यह कारखाना
और
रात दिन जागता भी है
ऐसे ही सड़क
छठ पर्व में भी रतजगा करती  है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें