सोमवार, 18 अगस्त 2014

वर्दी में सुरक्षित हम


08 August 2014
12:16
-इंदु बाला सिंह

बड़े तन्हा हैं हम 
वर्दी में ढूँढ़ें
सुरक्षा 
और
सुरक्षित रखें हम
निज सन्तान |
हम न चाहें
अब
प्यार तुमसे
तेरे दुलार के
हम न भूखे |
हमारी टुकड़ी है रखवाली
सड़क पे चलनेवाली
बहन बेटियों की |
हम हैं
देश के वीर
महिला सिपाही
और
शान है हमारी
अपनी वर्दी
नाज है हमें निज कर्म पे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें