सोमवार, 11 अगस्त 2014

अपना जिला


11 August 2014
11:47
-इंदु बाला सिंह

बचपन का जिला
छुपा रहता है सदा ही
हमारी नाभी में
कोई जब पूछता है ........
कवन जिला घर बा ?
तो
महक उठता है मन
और मुख से
शान से
निकलता है अपने जिले का नाम
यद्यपि
हम मीलों दूर
सागर पार रहते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें