गुरुवार, 14 अगस्त 2014

मेरा तिरंगा


14 August 2014
11:25
-इंदु बाला सिंह

आया आज पन्द्रह अगस्त
फर फर उड़े तिरंगा
आज मेरे घर पे |
तिरंगे संग संग उड़े मेरा जिया
लहराये , कलाबाजियां खाये मन आकाश में
भले ही हम हैं खड़े धरा पे  |
मेरा तिरंगा
मेरा संस्कार
मेरी शान |
मेरा तिरंगा है मेरा मान
रंग न होने देंगे कभी धुंधला
इसका हम |
मेरा यह रेशमी तिरंगा
याद दिलाये मुझे उन पूर्वजों की
जिनके अहसानमंद हैं हम |
मेरा तिरंगा
जग में सबसे न्यारा
फर फर हवा संग आज मेरे घर पे उड़ता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें