बुधवार, 6 अगस्त 2014

अनुकम्पा नियुक्ति


05 August 2014
13:13
-इंदु बाला सिंह


लोग कहते हैं
तुम्हें तुम्हारे पिता की
अनुकम्पा नियुक्ति  दे के
अपनी किस्मत फोड़ रही हूं
पर
मैं जानती हूं
तुम्हारा घर बसने के लिये
इस नौकरी को 
मैं नींव बना रही हूं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें