30
December 2014
20:57
-इंदु बाला
सिंह
पत्नी की
कमाई नहीं चाहिये
रिश्तेदार
क्या कहेंगे नौकरी करते देख बहू को
सदा तुम पर
निर्भर रहनेवाली पत्नी
क्या करेगी
तुम्हारे न रहने पर
यह सोंचे होते
तो
एक दिन
तुम चुपचाप
एक स्टेशन पर न उतर गये होते ....
तुम्हारा छोटा
सा
छूटा परिवार
अब समय की धार
में बहेगा
रिश्तेदारों
के सहारे रहेगा
तुम्हारे पेशन
, इंश्योरेंस ,आफिस की लिखापढ़ी , खेत , मकान के कागजात
रिश्तेदारों
के इशारे का इंतजार करेंगे ......
तुम्हारे
परिवार की भटकन देख
बुद्धिमान
चौकन्ने हो जायेंगे ......
समय बड़ा बलवान
रे भैय्या !
इसके तेवर
निराले
जो समझ गया
वो जी लिया |