12
September 2014
19:50
-इंदु बाला
सिंह
पुत्र जन्म
की खुशी में
घर में आई
जर्सी गाय
एक दिन में
दस किलो दूध
वाह
!
आखिर कितना
पीयेगा
बेटा
और
पड़ोसियों को
खांटी दूध मिलने लगा
पर
घर की
उस बारह
वर्षीय बिटिया ने
दूध पीना छोड़
दिया
जो ग्वाला से
खरीदा दूध पीया करती थी
बहन को दूध
देखते ही
अब
उल्टी सी लगने
लगी थी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें