गुरुवार, 4 सितंबर 2014

मिट जायेगी औलाद


03 September 2014
07:43
-इंदु बाला सिंह

कभी न कूटना

अपनी औलाद के सपने

अपनी ढेकी में

क्योंकि

ढेकी से निकला वह चावल

तेरे किसी काम का नहीं होगा

खो कर अपने सपने तेरी ढेकी में

मिट जायेगी तेरी औलाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें