गुरुवार, 4 सितंबर 2014

प्ले-स्कूल


01 September 2014
14:57
-इंदु बाला सिंह

अहा !
मेरा बेटा दो साल का हुआ
अब मैं उसे भेजूंगी प्ले-स्कूल
सुन पड़ोसन की चहक
मैंने अपना माथा पकड़ा मन ही मन
हाय !
भला कैसे होगा
अब बाल प्रतिभा का विकास
जब यह  खुद से दूर करेगी 
अपने दो वर्षीय को
और
अनुशासित होने लगेंगी बाल अनुभूतियां |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें