गुरुवार, 4 सितंबर 2014

पिता नहीं तो जग ढेला


28 August 2014
09:02
-इंदु बाला सिंह

बेटे के ब्याह बाद
करूंगा मैं बेटी का ब्याह
कह शान से अपने बेटे का ब्याह करने की भूल करनेवाले पिता
बेटे के ब्याह बाद ही स्वर्ग सिधार गये
बिन पिता के कमाऊ बेटी भी बोझ है
यह मुझे समय ने समझा दिया 
उस बहन का  न तो ब्याह करना याद रहा भाई को
और न ही उसके कष्टों को महसूसना 
पिता से प्राप्त मेडिकल कार्ड होने पर भी
इलाज करवानेवाला चाहिये ने
और सुना मैंने
मेरी उस पुरानी सहकर्मी की मौत
भरी जवानी में कैंसर से हुयी ........
कोई बात नहीं
उस बिटिया का अपना इंश्योरेंस , पी० एफ़० व पैतृक चल और अचल सम्पत्ति
उस भाई को ही मिली होगी
जिसने अपनी किस्मत अपने हाथों बनाई
आखिर
वो अपनी बहना का संरक्षक था ........
पिता नहीं
तो था बिटिया का जग ढेला
बरसात आयी
पल में 
गल गयी
एक दुलारी बिटिया  |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें