05
September 2014
08:00
-इंदु बाला
सिंह
मैडम आपने
मुझे
पिछली साल
गाल पर जो थप्पड़ मारा था
वह आज भी याद
है
टीचर'स डे पर कार्ड और पेन उपहार में देते हुये
शर्मीली
मुस्कान के साथ
दसवीं कक्षा
के
अपने प्रिय
छात्र के मुख से उद्गार सुन
उसे याद आया
वह पल
जब वह खुद ही
चौंक गयी थी
आवेश में मार
कर थप्पड़
उस
शैतान छात्र को |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें