सोमवार, 15 सितंबर 2014

बूढ़ा सूरज न भाये


16 September 2014
07:04
-इंदु बाला सिंह

उगते सूरज को
प्रणाम कर
खुश होते हम
और
डूबते सूरज को
भी
प्रणाम कर
विदा देते हम
बूढ़ा सूरज न भाये हमें
हर दिन
नया दिन हमारा
कल को हम भूल चले |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें