गुरुवार, 18 सितंबर 2014

जिन्दगी से प्यार है मुझे


18 September 2014
08:37
-इंदु बाला सिंह

जिन्दगी ने प्यार किया मुझे
और
मुझे भाती थी मौत
पर
कहते हैं न
जो तुम्हें प्यार करे
उसके साथ
बसना अच्छा
देखो मेरा एक खुबसूरत संसार बसा
अब
जिन्दगी गाती है
जहां तू वहां मैं साथी .......
मृत्यु आती है
ढूंढ लेती है मुझे
पर
लौट जाती है वह
अब मुझे जिन्दगी से प्यार हो गया है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें