रविवार, 14 सितंबर 2014

मौन विरोध


09 September 2014
13:09
-इंदु बाला सिंह

अहा !
इस बार जन्मदिन के अवसर में
मौजूद है मेरा बेटा
माँ खीर पूड़ी बनायी
टीका लगा कर बेटे को
आरती उतारने के लिये थाल सजायी |
माँ की प्रसन्नता देख रही थी
घर की बड़ी बिटिया
जिसका जन्मदिन मनाना कभी याद ही न रहा माँ को
कुर्सी पर बैठा पुत्र को
माँ ने टीका लगा
आरती उतारा और आवाज लगायी बिटिया को
भाई को उसे भी तो टीका लगाना था न
पर
बहन घर में रहती तब न सुनती
वह तो
पड़ोसन आंटी के घर घूमने चली गयी थी |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें