रविवार, 14 सितंबर 2014

शासित बेटी


07 September 2014
13:17
-इंदु बाला सिंह

अपनी बिटिया को
हम बनायें स्वाभिमानी
और  आत्मनिर्भर
वरना
मनमानी मैरेज से
क्या रोकेगा कोई उसे
शासित कर बिटिया को घर में
हमने बना दिया है उसे
सोयी ज्वालामुखी
कितनी बेटी मारोगे तुम !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें