गुरुवार, 4 सितंबर 2014

रोबोट बन गये हम


28 August 2014
22:41
-इंदु बाला सिंह

रिश्ते क्या खोये हम
खो दी हमने
अपनी जिन्दगी की मिठास
हमारे सारे मौसम के गीत हवा में गुम गये
ओ शहर
तूने हमें ऐसा चूसा
कि
आज रोबोट बन गये हम |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें