रविवार, 14 सितंबर 2014

सफेद बालोंवाली


13 September 2014
07:05
इंदु बाला सिंह

एक दुबली सी औरत आई
हमारे गेट पे .....
आपके घर कामवाली है
और मैं भौंचक हो उसका चेहरा देखने लगी
याद आया
गांवों में बाढ़ आयी है
और याद आया
अपनी कामवाली का कथन .....
सफेद बालों वाली
दुबली पतली कामवालियां  
डाइन होती हैं
उन्हें कोई काम पे नहीं रखता |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें