गुरुवार, 4 सितंबर 2014

बरगद के तले बचपन


02 September 2014
13:30
-इंदु बाला सिंह

अब अभाव है
जगह का शहर में
एक से एक गगनचुंबी इमारते बन रही हैं
शहर की जनसंख्या बढ़ रही है
विदेशी आ रहे है
कम्पनियां खुलेंगी
शहर का सौन्दर्यीकरण हो रहा है
बरगद कट रहे हैं
और
सुरक्षित रखा जा रहा है उन्हें
मानव सरंक्षित जंगलों में
अब कोई बटोही नहीं सुस्ताता बरगद के नीचे
जानवर सुस्ताते हैं
स्कूल से पढ़ कर लौटा बच्चा
जब
बरगद के बारे में पूछता है
तो पल भर के लिये हमारी आंखें चमक जाती हैं
हम वीडियो में
बरगद के नीचे खेलता अपना बचपन दिखाते हैं उसे 
आश्वासन देते हैं
आनेवाली छुट्टियों में

बरगद दिखाने का |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें