शुक्रवार, 5 सितंबर 2014

याद आयी नानी



26 August 2014
14:12

-इंदु बाला सिंह 

चल बंद बंद खेलें 
आज हमारा होमवर्क बंद 
मैं शिक्षक तू छात्र 
और
हो गयी लड़ाई
भाई बहन में
क्योंकि
कोई छात्र न बनना चाहा
आखिर बहन ने किया समस्या का समाधान
शुरू हुआ टेलीविजन का
संसदवाला खेल
भाई बना पक्ष
और बहन बनी विपक्ष
मुद्दा था ...होमवर्क
इतना जोर का हंगामा हुआ घर में
कि
माँ दौड़ी आयी
शेरनी सी दहाड़ी ....
चलो दोनों अलग अलग कमरे में बैठो
और
बच्चों को याद आयी नानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें